Namaste,
Samskaar means cleansing (of wrong influences), preparing for the next milestone or stage of human life (for better future) and shaping up the character of human beings with good moral and spiritual values. Samskaar protects us internally as well as externally keeping our physical health great, making us emotionally balanced, mentally strong and spiritually elevated.
संस्कार शब्द का अर्थ है, शुद्धिकरण । जीवात्मा जब एक शरीर को त्याग कर दूसरे शरीर में जन्म लेना है, तो उसके पूर्व जन्म के प्रभाव उसके साथ जाते हैं । इन प्रभावों का वाहक सूक्ष्म शरीर होता है, जो जीवात्मा के साथ एक स्थूल शरीर से दूसरे स्थूल शरीर में जाता है । इन प्रभावों में कुछ बुरे होते हैं और कुछ भले । बच्चा भले और बुरे प्रभावों को लेकर नए जीवन में प्रवेश करता है । संस्कारों का उद्देश्य है कि पूर्व जन्म के बुरे प्रभावों का धीरे- धीरे अंत हो जाए और अच्छे प्रभावों की उन्नति हो । संस्कार के दो रुप होते हैं - एक आंतरिक रुप और दूसरा बाह्य रुप । बाह्य रुप का नाम रीतिरिवाज है । यह आंतरिक रुप की रक्षा करता है । हमारा इस जीवन में प्रवेश करने का मुख्य प्रयोजन यह है कि पूर्व जन्म में जिस अवस्था तक हम आत्मिक उन्नति कर चुके हैं, इस जन्म में उससे अधिक उन्नति करें । आंतरिक रुप हमारी जीवन- चर्या है । यह कुछ नियमों पर आधारित हो तभी मनुष्य आत्मिक उन्नति कर सकता है ।
Samskaar Vedic Rituals has been actively performing all types of Vedic Poojan, Various Yagna, performing Hindu weddings, Shraaddh Rituals since 2002 for the Hindu community living in North America (US & Canada), mainly in and around Southern California. We also travel Globally for destination wedding related ceremonies. We take pride in explaining what we do and how it influences our life in a positive way. We take extra efforts to connect with younger generation and little children by explaining them every possible Poojan sequences and about rituals the way they understand and at the same time there is no compromise to the quality, time and essence of Poojan-rituals.
We Speak English, Gujarati, and Hindi.